Ayodhya: 5 साल की मासूम से दुष्कर्म; टाॅफी देने के बहाने से दुकानदार ने की हैवानियत; गिरफ्तार। India by Parakram News - August 25, 2022August 25, 2022 Shopkeeper raped a 5 year old girl by luring her with a toffee in Kocha Bazar, Bikapur, Ayodhya: बुधवार रात 24 अगस्त को थाना कोतवाली बीकापुर (Bikapur) क्षेत्र के कोछा बाजार (Kocha Bazar) से एक बलात्कार का मामला सामने आया है। 5 साल की एक नाबालिक बच्ची का घर के पास के ही एक दुकानदार ने बलात्कार (rape) किया है। बच्ची को टाॅफी का लालच देकर बुलाया। यह घटना अयोध्या(Ayodhya) के बीकापुर (Bikapur) क्षेत्र के कोछा बाजार (Kocha Bazar) की है। पास के ही एक दुकानदार ने बच्ची को टाॅफी का लालच (lured with toffee) देकर अपने पास बुलाया था। जिसके बाद उसने बच्ची के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद जब बच्ची रोते हुए घर पहुंची तो परिजन घबरा उठें। पूछताछ करने पर पता चला कि पास के ही एक दुकानदार (shopkeeper) ने उसके साथ दुष्कर्म (rape) किया है। इस बात की सूचना परिजनों ने तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद बीकापुर पुलिस (Bikapur Police) ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है व रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस घटना पर बयान देते हुए बीकापुर क्षेत्राधिकारी ने कहा कि, ‘बीती रात कोतवाली बीकापुर के कोछा बाजार गांव में एक 5 वर्ष की बालिका के साथ रेप की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होने के बाद पीड़िता के पिता से तहरीर दी गई। जिसके बाद तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।’ थाना कोतवाली बीकापुर क्षेत्र में एक नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी बीकापुर की बाईट। #ayodhyapolice द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। #UPPolice pic.twitter.com/xfGnjk9tcS— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) August 25, 2022 Byte of UP Police, Ayodhya इसके बाद क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तहरीर प्राप्त होते ही पीड़िता को तुरंत मेडिकल के लिए रवाना कर दिया गया व मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है व आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। सामाजवादी पार्टी ने किया ट्वीट। इस इस घटना पर योगी सरकार को घेरते हुए समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। पार्टी ने लिखा कि, ‘अयोध्या जो कि VVIP जिला है और आप (योगी आदित्यनाथ) अक्सर आते जाते हैं और वहां ये हालात आपके राज में कानून व्यवस्था के ध्वस्तीकरण की कहानी कह रहे। मासूम बच्ची के साथ हुआ ये रेप आपके दौरों का फेल्योर है, यही है अयोध्या जिसके दावे आप करते हैं?’ We Practice The True Journalism.