Muzaffarnagar: कन्हैया लाल जैसा हाल होगा- हिंदू दर्जी को मिली धमकी। India by Parakram News - August 25, 2022August 25, 2022 Muzaffarnagar Tailor, Narendra Saini gets threat letter: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) शहर कोतवाली में एक दर्जी (tailor) को धमकी भरा पत्र (threat letter) मिला है, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। पत्र में दर्जी का हाल कन्हैया लाल तेली (Kanhaiya Lal Teli) जैसा करने की बात कही गई है। पत्र में नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) का भी जिक्र है। क्या है पूरा मामला? मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के कृष्णापुरी (Krishnapuri) के रहने वाले नरेंद्र सैनी (Narendra Saini) की शामली रोड (Shamli Road) पर एक दर्जी की दुकान है। नरेंद्र सैनी ने अपनी दुकान का नाम अक्षय (Akshay Tailor) रखा हुआ है। हमेशा की तरह बुधवार सुबह जब नरेंद्र सैनी (Narendra Saini) ने अपनी दुकान खोली तो उन्होंने पाया कि एक पत्र ज़मीन पर पड़ा हुआ है। संभवतः दुकान के बंद रहने पर किसी ने वो पत्र नीचे से डाला होगा। जब नरेंद्र सैनी ने पत्र उठाकर पढ़ा तो वह सन्न रह गए। इस पत्र में कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) व नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) का ज़िक्र करते हुए उन्हें धमकी दी गई थी। पत्र में क्या लिखा था? चार लाइन के इस धमकी भरे पत्र में लिखा था कि, ‘अक्षय, बहुत बड़ा देशभक्त बनता है। नूपुर बहाना होगा। कन्हैया की तरह निशाना होगा। बचेगा नहीं भाग सकता है तो भाग।’ यह पत्र मिलते ही नरेंद्र सैनी (Narendra Saini) ने आसपास के दुकानदारों व पुलिस को इस बात की सूचना दी। जिसके बाद सारे दुकानदार एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए नरेंद्र सैनी से पुछताछ की है। फिलहाल मुज्जफरनगर पुलिस (Muzaffarnagar Police) सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस धमकी देने वालों को पकड़ने के लिए आसपास की CCTV फुटेज खंगाल रही है। We Practice The True Journalism.