You are here
Home > India >

Deoband, Saharanpur: हिंदू धार्मिक स्थलों पर अंडा फेंकने को लेकर सहारनपुर पुलिस ने अहमद, शहबान, सादिक व अफजल को किया गिरफ्तार।

Saharanpur Police arrests 4 people from Deoband for throwing eggs and stones on Hindu temple and homes: धार्मिक उन्माद फैलाने के मकसद से मंदिरों व हिंदुओं के घरों पर अंडे फेंकने के आरोप में सहारनपुर पुलिस ने अहमद, शहबान, सादिक व अफजल को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी विशेष समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।

क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) के देवबंद (Deoband) में पुलिस ने विशेष समुदाय के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अहमद, शहबान, सादिक और अफजल‌ के रूप में हुई है। यह चारों आरोपी गैंग बनाकर फ्लाईओवर से धार्मिक स्थलों व हिंदुओं के मकानों पर अंडे और पत्थर फेंका करते थे।

आसपास के लोगों द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने इन चारों आरोपियों को ढूंढ निकाला। पूछताछ के दौरान  चारों (Ahmad, Shahbaan, Sadiq, Afzaal) ने धार्मिक स्थलों पर अंडे फेंकने की बात कुबूल ली है।

इन चारों ने जन्माष्टमी सहित कई अन्य हिंदू धार्मिक त्योहारों के दौरान मंदिरों व जूलूसों पर अंडे फेंके थे। फिलहाल सहारनपुर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top