Shahjahanpur News: 200 का फटा नोट ना लेने पर नदीम और नईम ने पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वाॅय सचिन कश्यप को मारी गोली; सचीन की हालत गंभीर। India by Parakram News - August 26, 2022August 26, 2022 Pizza Delivery Boy Sachin Kashyap shot by Nadeem Khan and Nayeem Khan for refusing Rs 200 torn note: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में 200 के फटे नोट को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दो सगे भाई नदीम खान (Nadeem Khan) और नईम खान (Nayeem Khan) ने पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय सचिन कश्यप (Pizza Delivery Boy Sachin Kashyap) को गोली मार दी। फिलहाल सचिन की हालत नाजुक है और वह बरेली के अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। क्या है पूरा मामला? यह मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के जलाल नगर (Jalal Nagar) का है। बुधवार रात 11 बजे के करीब दो सगे भाई नदीम खान व नईम खान (Nadeem Khan and Nayeem Khan) ने पिज़्ज़ा ऑर्डर (Pizza order) किया था। जिसके बाद 11:30 बजे सचिन कश्यप (Sachin Kashyap) नामक डिलीवरी ब्वॉय (Delivery Boy) अपने दोस्त ऋतिक कुमार के साथ पिज़्ज़ा देने पहुंचा। पिज़्ज़ा डिलीवरी कर पैसे लेने के बाद दोनों वहां से चले गए। रास्ते में पता चला कि नोट फटी हुई है। पैसे लेने के बाद वापस जा रहे सचिन कश्यप और ऋतिक कुमार रास्ते में कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए रुक गएं। कोल्ड ड्रिंक लेकर जैसे ही सचिन ने दो सौ की नोट दुकानदार को दी तो दुकानदार ने उसे लेने से इनकार कर दिया। दुकानदार ने पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय सचिन कश्यप (Pizza Delivery Boy Sachin Kashyap) से कहा कि नोट फटी हुई है। नोट वापस करने पहुंचे सचिन व ऋतिक। फटी नोट लेकर सचिन कश्यप (Sachin Kashyap) व ऋतिक कुमार (Ritik Kumar) वापस नदीम के घर पहुंच गए। सचिन ने जब दरवाजा खटखटाया तो नदीम खान (Nadeem Khan) बाहर निकला। सचीन ने नदीम को फटी नोट दिखाते हुए उसे दूसरी नोट देने के लिए कहा। जिसपर नदीम ने सचिन और ऋतिक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। कुछ देर बाद घर के अंदर से नदीम का भाई नईम खान (Nayeem Khan) बाहर निकला। उसके हाथ में देशी कट्टा (pistol) था। गुस्साए नईम ने सचिन कश्यप की पीठ पर गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी ने पुलिस को कॉल किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय सचिन कश्यप (Pizza Delivery Boy Sachin Kashyap) को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। सचिन की नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उसे बरेली अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद पुलिस तुरंत सचिन को एंबुलेंस से बरेली ले गई। फिलहाल सचिन कश्यप (Sachin Kashyap) का बरेली के अस्पताल में इलाज जारी है। उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों अपराधियों को किया गिरफ्तार। पुलिस ने दोनों सगे भाई नदीम खान (Nadeem Khan) और नईम खान (Naeem Khan) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों भाइयों को IPC धारा 307 (हत्या करने का प्रयास), IPC धारा 504 (जानबूझकर अपमानित करना) व आयुध अधिनियम (Arms Act) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। We Practice The True Journalism