Basti, Honour Killing: अंकित और अमीना खातून की मौत; पुलिस ने अमीना का शव कब्र से निकाला; अमीना के भाई इरशाद व परिवार के अन्य लोगों पर दोनों की हत्या का आरोप। India by Parakram News - August 29, 2022August 31, 2022 उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) से ऑनर किलिंग (Honour Killing) की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दो समुदाय के बीच की घटना होने के कारण पुलिस काफी सतर्क है वह इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मृतक लड़की की पहचान अमीना खातून (Ameena Khatoon) पुत्री मजीबुल्लाह व लड़के की पहचान अंकित (Ankit) पुत्र रामफेर के रूप में हुई है। अंकित दलित (Dalit) हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखता है। क्या है पूरा मामला? यह घटना बस्ती के रुधौली थाना क्षेत्र के पडरियाचेत सिंह गांव की है। शुक्रवार 27 अगस्त को पुलिस को संदिग्ध परिस्थिति में एक शव मिलने की सूचना हुई। यह शव पडरियाचेत सिंह गांव के ही एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ था। शव की पहचान अंकित (Ankit) पुत्र रामफेर के रूप में हुई थी। जांच पड़ताल करने पहुंची पुलिस ने पाया कि अंकित के शरीर पर चोट के गहरे निशान है। जिससे एक बात तो तय थी कि उसकी हत्या की गई है। माता-पिता ने इरशाद पर लगाया आरोप। इस घटना से संबंधित पुछताछ करने के लिए जब पुलिस मृतक अंकित (Ankit) के परिजनों के यहां पहुंची, तो उसके माता-पिता ने मजीबुल्लाह पुत्र इरशाद (Irshad) व इरफान (Irfan) पर आरोप लगाया। मृतक के भाई ने पुलिस से बताया कि अंकित मजीबुल्लाह के यहां ट्रैक्टर चलाया करता था। गुरुवार देर शाम को अमीना खातून (Ameena Khatoon) के भाई इरफान और इरशाद के बुलाने पर अंकित उनसे मिलने गया था। जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। पुलिस ने अमीना का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक अंकित (Ankit) के परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस इरशाद व इरफान (Irshad and Irfan) के घर पहुंची। इरशाद से पूछताछ के दौरान पता लगा कि उसकी बहन अमीना खातून (Ameena Khatoon) की एक दिन पहले ही अचानक मौत हो गई थी। उसे गांव के ही बाहर एक कब्रिस्तान में दफना दिया गया था। यह पता लगते ही पुलिस को ऑनर किलिंग (Honour Killing) का शक हुआ। जिसके बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अमीना खातून (Ameena Khatoon) का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हालांकि पोस्टमार्टम में अमीना के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं अंकित (Ankit) की मौत दम घुटने के कारण हुई थी, ऐसा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है। मां ने दर्ज कराया मुकदमा। शनिवार-रविवार देर रात मृतक अंकित की मां की तहरीर के बाद बस्ती पुलिस (Basti Police) ने तीन नामजद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मां ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इरशाद, इरफान व इसरार पर उसके बेटे अंकित (Ankit) व अमीना खातून (Ameena Khatoon) की हत्या का आरोप लगाया है। मां का कहना है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस अमीना खातून के परिजनों को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है।