You are here
Home > India >

Gopalganj, Bihar: 13 साल की मासूम से खेत में सामुहिक दुष्कर्म; आशिक मंसूरी, संदीप कुमार व राघव मांझी के खिलाफ POCSO के तहत मुकदमा दर्ज; दो गिरफ्तार व एक फरार।

Child Rape (File Photo)

A 13 year old minor girl gang-raped in Gopalganj, Bihar: बिहार के गोपालगंज से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर के रख दिया है। भोरे थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की (Minor girl) के साथ तीन लोगों ने सामुहिक बलात्कार (Gang-rape) की घटना को अंजाम दिया। बाद में वीडियो भी वायरल कर‌ दिया। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

क्या है पूरा मामला?

गोपालगंज (Gopalganj) के भोरे (Bhore) थाना क्षेत्र के गांव में एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की खेतों की ओर जा रही थी। इसी बीच 3 युवकों ने उसका मुंह दबाकर उसे मक्के के खेत में खींच लिया। जिसके बाद दो अपराधियों ने नाबालिग का सामुहिक बलात्कार (gang-rape) किया। वहीं तीसरा व्यक्ति इस घटना की वीडियो बनाने लगा।

सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधियों ने नाबालिग लड़की को धमकी दी कि अगर वह इसके बारे में किसी से बताएगी तो उसे जान से मार डालेंगे। इस बात की जानकारी जब नाबालिग ने अपने परिवार को दी तब डर के कारण उन लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना नहीं दी।

वीडियो वायरल हुआ।

पुलिस को इस घटना की सूचना तब मिली जब वीडियो वायरल हो गया। जैसे ही पुलिस के हाथ वीडियो लगा तो पुलिस ने पीड़ित पक्ष से पूछताछ शुरू कर दी। पीड़ित परिवार की आपबीती सुनने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ POCSO Act के तहत मुकदमा दर्ज किया।

अपराधियों की पहचान लुहसी गांव निवासी आशिक मंसूरी, बैरौना गांव निवासी राघव मांझी, व पियरौटा गांव के संदीप कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने इनमें से 2 को गिरफतार कर लिया है। वहीं तीसरा अपराधी फरार चल रहा है।

पुलिस का बयान।

गोपालगंज के SP ने बयान जारी करते हुए कहा कि, ‘त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया गया था, उसे जब्त कर लिया गया है। बाकी आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। जल्द पेश होगी चार्जशीट।’

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top