Mohammed Azad broke the idol of Hindu Gods with hammer in Aligarh: अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी (Bannadevi) क्षेत्र के रसलगंज चौराहा, कठपुला से भगवान शिव के मंदिर (Shiva Temple) में मुर्तियों को क्षतिग्रस्त करने का एक मामला सामने आया है। इस मामले में अलीगढ़ पुलिस ने मोहम्मद आजाद (Mohammed Azad) नामक एक युवक की गिरफ्तारी की है।
क्या है पूरा मामला?
अलीगढ़ (Aligarh) में रसलगंज (Rasalganj) चौराहा पर रसलगंज चौकी के सामने ही एक शिव मंदिर (Shiv Temple) है। वहां भगवान शिव, गणेश, पार्वती, शनिदेव समेत कई अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां विराजमान हैं। सोमवार सुबह जब श्रद्धालू शिव मंदिर पहुंचे तो वह हैरान रह गए। उन्होंने पाया कि मंदिर की कई मूर्तियां क्षतिग्रस्त (Mohammed Azad broke idol of Hindu God) है।
पुलिस का कहना है कि उन्हें देर रात सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति रसलगंज (Rasal Ganj) चौकी के सामने स्थित शिव मंदिर में मूर्तियां तोड़ रहा है। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत वहां पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान मोहम्मद आजाद (Mohammed Azad) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात करीब 2:00 बजे मोहम्मद आजाद (Mohammed Azad) पेड़ के सहारे मंदिर के अंदर कूद गया। जिसके बाद उसने कई मूर्तियों को क्षतिग्रस्त (Vandalised idol of Hindu Gods) कर दिया। इस दौरान शिव मंदिर (Shiv Mandir) से एक मूर्ति गायब भी हो गई है। जिससे पुलिस को शक हो रहा है कि आजाद के साथ कुछ अन्य लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
फिलहाल पुलिस ने मोहम्मद आजाद (Mohammed Azad) के खिलाफ IPC धारा 295, 307, 427 व 452 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद से इलाके में काफी तनाव है।