You are here
Home > India >

Ranchi, Jharkhand: शहारुद्दीन अंसारी ने जनजातीय (ST) नाबालिग लड़की से किया बलात्कार।

File Photo

A 15 year old minor ST girl raped by Saharuddin Ansari: झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) के नारकोपी (Narkopi) पुलिस थाना क्षेत्र से एक नाबालिक लड़की (Minor ST Girl) के बलात्कार (rape) की घटना सामने आई है। आरोपी की पहचान शहारुद्दीन अंसारी (Saharuddin Ansari) के रूप में हुई है और वह मुस्लिम (Muslim) समुदाय से ताल्लुक रखता है। फिलहाल शहारुद्दीन पुलिस की गिरफ्त में है।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) के नारकोपी (Narkopi) क्षेत्र की है। रविवार, 28 अगस्त की सुबह जनजातीय (ST) समुदाय से ताल्लुक रखने वाली एक नाबालिग लड़की नहाने के लिए खेत की ओर जा रही थी। इस दौरान अचानक से काफी तेज बारिश होने लगी।

बारिश से बचने के लिए नाबालिका पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। इसी दौरान शहारुद्दीन अंसारी (Saharuddin Ansari) नाम का शख्स वहां पहुंच गया। जिसके बाद मौके का फायदा उठाकर उसने लड़की को छेड़ना शुरू कर दिया। शहारुद्दीन की इस हरकत से लड़की काफी घबरा गई और वह तुरंत वहां से अपने घर की ओर भागी।

शहारुद्दीन ने घर में घुसकर किया बलात्कार।

जैसे ही नाबालिक लड़की अपने घर की ओर भागी, शहारुद्दीन ने भी उसका पीछा शुरू कर दिया। जिसके बाद लड़की के पीछे-पीछे वह भी उसके घर में घुस गया। इस दौरान घर में कोई नहीं था।

घर में घुसकर शहारुद्दीन अंसारी (Saharuddin Ansari) ने जनजातीय नाबालिक लड़की का बलात्कार (Minor ST girl raped) किया। हालांकि लड़की की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए। जिसके बाद उन्होंने शहारुद्दीन अंसारी को पकड़कर नारकोपी पुलिस (Narkopi Police) के हवाले कर दिया।

पहले से नाबालिक पीड़िता का पीछा कर रहा था शहारुद्दीन अंसारी।

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी शहारुद्दीन अंसारी (Saharuddin Ansari) काफी पहले से नाबालिक लड़की का पीछा कर रहा था। इससे पहले भी कई बार जनजातीय नाबालिक पीड़िता के घर वालों ने शहारुद्दीन को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं माना।

अभी हाल ही में झारखंड के ही दुमका (Dumka) जिले में शाहरुख हुसैन (Shahrukh Hussain) नामक एक मुस्लिम युवक ने एक हिंदू लड़की अंकिता सिंह (Ankita Singh) को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि ऐसी ही एक और घटना सामने आ गई। इन घटनाओं को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।

We Practice The True Journalism.
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top