You are here
Home > India >

Dumka: आरोपी अरमान अंसारी ने जनजातीय नाबालिक लड़की का दुष्कर्म कर उसे जान से मारा; पेड़ से लटकती मिली लाश।

Muslim man Armaan Ansari raped a minor Tribal girl in Dumka, Jharkhand. Dead body found hanging from tree: झारखंड (Jharkhand) के जिस दुमका (Dumka) जिले में शाहरुख (Sahrukh) ने अंकिता सिंह (Ankita Singh) को जिंदा जलाया था, वहीं से एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरोप है कि अरमान अंसारी (Armaan Ansari) नाम के एक मुस्लिम युवक ने पहले एक जनजातीय नाबालिक लड़की (ST girl) से बलात्कार किया। फिर लड़की को जान से मारकर उसे पेड़ से लटका दिया।

क्या है पूरा मामला?

दुमका (Dumka) में शनिवार सुबह संथाल जनजातीय वर्ग से ताल्लुक रखने वाली एक नाबालिक लड़की (Minor ST Girl) की लाश पेड़ से लटकती मिली थी। जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।

दुमका पुलिस ने इस मामले में अरमान अंसारी (Armaan Ansari) नाम के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपों के मुताबिक अरमान अंसारी लड़की से प्रेम-संबंध में था व जब लड़की ने उसे शादी करने के लिए कहा तो उसने लड़की को जान से मार डाला। इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि जब अरमान ने नाबालिक लड़की की हत्या की तो वह प्रेगनेंट थी।

भाजपा ने हेमंत सोरेन को घेरा।

इस घटना के बाद से भाजपा हेमंत सोरेन सरकार पर लगातार हमलावर है। झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने एक-के-बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘झारखंड के आदिवासी बच्चियों पर अत्याचार का ये सिलसिला कब थमेगा? दुमका में एक और नाबालिग आदिवासी बच्ची राज्य की ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था की भेंट चढ़ गई। जेहादी तत्व सुनियोजित तरीके से संथाल के सांस्कृतिक ढांचे की कब्र खोद रहे हैं और आपकी नींद नहीं खुल रही है।’

आपको बता दें कि दुमका शुरुआत से ही सोरेन परिवार का गढ़ रहा है। ऐसे में लगातार होती इन घटनाओं से कहीं-कहीं सरकार के कामकाज पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं।

We Practice The True Journalism.
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top