You are here
Home > India >

Kushinagar: प्रधान पति महफूज खान द्वारा परेशान किए जाने पर 20 से अधिक हिंदू दलित परिवार ने ‘यह मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर चस्पाया।

20 Hindu families in Kushinagar puts up House for Sale Poster: कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के सपहा (Sapaha) गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मुस्लिम प्रधान प्रतिनिधि महफूज खान (Mahfooz Khan) द्वारा परेशान किए जाने पर 20 से अधिक हिंदू परिवार ने ‘यह मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर चस्पा दिया है।

क्या है पूरा मामला?

यह गंभीर मामला कुशीनगर के सपहा गांव के दहाउर टोले का है। सोमवार शाम सपहा गांव से एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। गांव में रहने वाले कुछ हिंदू परिवारों ने अपने घर के बाहर एक पोस्टर चस्पा दिया था। पोस्टर पर बड़े अक्षरों में लिखा था कि ‘यह मकान बिकाऊ है।’

समस्त हिंदू परिवारों कि ओर से जारी किए गए इस पोस्टर में सपहा गांव के प्रधानपति महफूज खान पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। हिंदू पक्ष ने लिखा था कि ‘महफूज खान के षड्यंत्र एवं अत्याचार से पीड़ित होकर हम सभी हिंदू लोग गांव छोड़कर जाने को मजबूर है।’ आपको बता दें कि 20 से अधिक हिंदू परिवारों ने यह पोस्टर चस्पाया था व अधिकांश परिवार दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।

फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन के कान खड़े हो गए। जिसके बाद सोमवार शाम आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंच गई। पुलिस द्वारा पुछताछ किए जाने पर पीड़ित हिंदू पक्ष ने बताया कि प्रधान पति महफूज खान सुनियोजित षड्यंत्र बनाकर हिंदू समुदाय के लोगों का उत्पीड़न करने में लगे हुए हैं। इसी से परेशान होकर लोगों ने ‘घर बिकाऊ है’ का पोस्टर चस्पाया है।

अनूसूचित जाति के लोगों का कहना है कि प्रधान पति महफूज खान ने जानबूझकर हिंदू समुदाय के लोगों की जमीन पर पानी टंकी बनवाने का प्रस्ताव पारित करवाया है। जब लोगों ने इसका विरोध जताया तब महफूज खान ने पीड़ित पक्ष के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया था। जिससे परेशान होकर अंततः हिंदू समुदाय ने घर बेच कर गांव से जाने का निर्णय किया है। फिलहाल पुलिस के समझाने के बाद लोगों ने पोस्टर हटा दिए हैं।

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top