You are here
Home > India >

Dumka: पेड़ से लटकता मिला जनजातीय नाबालिक लड़के का शव, हत्या की आशंका।

Dead body of tribal boy Sahil Soren found hanging from tree in Dumka: पिछले कुछ समय से झारखंड का दुमका जिला लगातार अपराधिक मामलों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। आज फिर दुमका से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको दंग कर के रख दिया।

10वीं कक्षा में पढ़ने वाले जनजातीय वर्ग के एक नाबालिग का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है। नाबालिग की पहचान दुमका(Dumka) के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोहनपुर (Mohanpur) गांव के निवासी साहिल सोरेन (Sahil Soren) के रूप में हुई है। वह अपनी नानी और भाई-बहन के साथ गिधनी (Gidhni) में एक किराए के मकान में रहता था।

क्या है पूरा मामला?

रोज की तरह नाश्ता करने के बाद दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला साहिल सोरेन टहलने निकला था। काफी देर तक जब वह घर नहीं आया तो परिवार के लोग चिंतित हो उठे और उसे ढूंढने के लिए निकल पड़े। साहिल अक्सर अपने दोस्तों के साथ एक पेड़ के नीचे बैठा करता था। उसे ढूंढने निकले परिवार वाले भी सबसे पहले वहीं पहुंचे।

घटनास्थल पर पहुंचे परिवार वालों ने जब साहिल को देखा तब वह दंग रह गए। साहिल का शव पेड़ से लटका हुआ था और उसके पांव जमीन को छू रहे थे। मौत की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो लोग वहां एकत्रित होने शुरू हो गए। जिसके बाद परिजनों ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

घटनास्थल पर पहुंची दुमका पुलिस ने प्रारंभिक जांच कर शव को पेड़ से उतारा व उसे अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने साहिल सोरेन (Sahil Soren) के पार्थिव शरीर को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। यह आत्महत्या थी या हत्या, इस बात की जानकारी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही लगे पाएगी। हालांकि परिजनों का कहना है कि किसी ने साहिल को पहले जान से मारा है और इसे आत्महत्या साबित करने के लिए उसके शव को पेड़ से लटका दिया।

फिलहाल झारखंड पुलिस व फॉरेंसिक टीम इस मामले की जांच कर रही है। मीडिया से बात करते हुए SSI दुमका, अनिरुद्ध मिश्रा ने कहा कि, ‘हमें एक लड़के के शव के पेड़ से लटकने की सूचना मिली थी। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि उसकी हत्या की गई है। लेकिन, आगे केवल फोरेंसिक टीम ही कारण का पता लगा सकती है।’

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top