फर्जी ST-SC एक्ट के डर ने ली साइकिल मिस्त्री ओमपाल की जान; सुसाइड नोट में लिखा- टिंकू और रिंकू ने उसे आज भी मारा है, कल फिर से मारेंगे। India by Parakram News - September 8, 2022September 8, 2022 Pilibhit Cycle Mechanic Ompal suicides after being threatened for false ST-SC Act : पिछले कुछ वर्षों से ST-SC एक्ट (ST-SC Act) के दुरपयोग की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इस बीच एक और ऐसा वाक्य सामने आया है, जिसने सबको तंग करके रख दिया। पीलीभीत (Pilibhit) के बीसलपुर (Bisalpur) में अनुसूचित जाति के दो लोगों द्वारा प्रताड़ित किये जाने पर ओमपाल (Ompal) नामक साइकिल मिस्त्री ने सल्फास की 10 गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी युवक टिंकू और रिंकू (Tinku and Rinku) ने ST-SC एक्ट का धौंस दिखाकर ओमपाल की पिटाई की थी। क्या है पूरा मामला? यह मामला पीलीभीत के बीसलपुर के नगरिया फतेहपुर का है। ओमपाल नामक व्यक्ति की बारह पत्थर पर साइकिल की दुकान थी। उसकी दुकान के बगल में अनूसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले दो भाई टिंकू और रिंकू की ट्रॉली की दुकान थी। टिंकू और रिंकू आए दिन ओमपाल को वहां से अपनी दुकान हटा लेने की धमकी दिया करते थे। ओमपाल ने अपने सुसाइड नोट में बताया है कि टिंकू और रिंकू उसके खिलाफ फर्जी एसटी-एससी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दिया करते थे। इस घटना की जानकारी एकबार ओमपाल ने पुलिस को भी दी थी लेकिन वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके कारण आरोपित भाइयों का हौसला और बढ़ गया। 30 अगस्त की शाम 5:30 बजे टिंकू और रिंकू ने ओमपाल को अपनी दुकान के अंदर बुलाकर बुरी तरह पीटा। दोनों ने ओमपाल को पुलिस के पास ना जाने की भी धमकी दी। इस घटना से ओमपाल के आत्मसम्मान पर बहुत ठेस पहुंची जिसके बाद उन्होंने जहर खा लिया। सुसाइड नोट में लिखा टिंकू और रिंकू ने उसे "आज भी मारा है, कल फिर मारेंगे. वो लोग मुझे SC ST एक्ट में फंसा देंगे. इतना लिखने के बाद साइकिल मिस्त्री ओमपाल ने सल्फास की 10 गोलियां खाकर की आत्महत्या. पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप. मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की. pic.twitter.com/CaGJrAzUHE— Shubham shukla (@ShubhamShuklaMP) September 8, 2022 शाम को जब ओमपाल की हालत खराब होने लगी तब परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान 31 अगस्त को उनकी मौत हो गई। ओमपाल ने अपने सुसाइड नोट में पुलिस पर भी आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा था कि आरोपित अनुसूचित जाति के होने का फायदा उठा रहे हैं। इसके अलावा उनका एक रिश्तेदार पुलिस में है इसलिए वह कुछ नहीं कर सकता। ओमपाल टिंकू और रिंकू की प्रताड़ना से इस कदर परेशान हो गए थे कि उन्होंने अपने सुसाइड नोट में यहां तक लिख दिया कि आरोपियों ने उन्हें ‘आज मारा है और कल भी मारेंगे।’ ओमपाल ने सुसाइड करने के लिए सल्फास की गोलियों का उपयोग किया था। उन्होंने एक साथ सल्फास की 10 गोलियां खा ली थी। फिलहाल पुलिस ओमपाल के सुसाइड नोट की जांच कर रही है।