Deepak Soni set ablaze by Kasamuddin over a scuffle in Garhwa, Jharkhand: बढ़ते अपराध को लेकर झारखंड इस समय लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। दुमका में विशेष समुदाय के युवक द्वारा आदिवासी लड़की का रेप कर हत्या करने व शाहरुख द्वारा अंकिता सिंह को जिंदा जलाने के बाद झारखंड के एक अन्य जिले, गढ़वा से एक और मामला सामने आया है।
झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा (Garhwa) में कसमुद्दीन अंसारी (Kasmuddin Ansari) नामक विशेष समुदाय के युवक ने एक हिंदू युवक दीपक सोनी (Deepak Soni) को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। फिलहाल दीपक अस्पताल में भर्ती है व उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
क्या है पूरा मामला?
यह दिल दहला देने वाली घटना नगर उंटारी थाना क्षेत्र के चिट्विश्राम गांव की है। दीपक सोनी (Deepak) नामक व्यक्ति अपनी कार को पार्क कर रहा था, तभी उसने कसमुद्दीन अंसारी (Kasmuddin Ansari) व एक अन्य व्यक्ति को लड़ते हुए देखा।
लड़ाई छुड़ाने के लिए गए दीपक सोनी (Deepak Soni) ने जैसे ही कसमुद्दीन अंसारी (Kasmuddin Ansari) से लड़ाई करने का कारण पूछा व गाली देने से मना किया तो वह बिलबिला उठा। गुस्साए कसमुद्दीन ने दीपक को धक्का दिया व उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया।
कसमुद्दीन द्वारा जलाए जाने पर दीपक बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद उसे पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि दीपक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसको सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
एक रिपोर्टर से बात करते हुए दीपक सोनी (Deepak Soni) ने बताया कि कसमुद्दीन अंसारी (Kasmuddin Ansari) पेट्रोल का धंधा करता है।
घटना को अंजाम देने के बाद से ही कसमुद्दीन फरार चल रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। दो समुदायों के बीच की घटना होने के कारण इलाके में काफी तनाव का माहौल है। किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।