You are here
Home > India >

Mangolpuri: गणेश विसर्जन में शामिल होने पर अरमान को उसी के समुदाय के लोगों ने चाकू गोदकर मार डाला।

Muslim man Armaan stabbed to death by his own community people in Mangolpuri for attending Ganesh immersion: भारत में असहिष्णुता का आलम यह है कि विशेष समुदाय के एक युवक द्वारा गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) में शामिल होने पर उसी के समुदाय के कुछ युवकों ने उसे चाकू गोदकर मार डाला।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना दिल्ली (Delhi) के मंगोलपुरी (Mangolpuri) इलाके की है। मुस्लिम युवक अरमान (Armaan) अपने चचेरे भाई फरदीन (Fardeen) के साथ गणेश विसर्जन से लौट रहा था। जब वह अपने घर के बाहर आकर खड़े हुए तभी बड़ी संख्या में मुस्लिम युवकों ने उन्हें घेर लिया। जिसके बाद उन लोगों ने मिलकर अरमान की चाकुओं से गोद-गोदकर हत्या कर दी।

इस घटना की पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसके बाद से दिल्ली पुलिस लगातार एक्शन में दिखाई दे रही है।

परिजनों का क्या कहना है?

अरमान (Armaan) के चचेरे भाई फरदीन (Fardeen) ने जी न्यूज से बताया कि वो लोग गणेश चतुर्थी से वापस आ रहे थे। जब वह अपने घर के बाहर खड़े हुए तभी कुछ लोगों ने उन्हें आकर घेर लिया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि तुम मुसलमान होकर रंग लगा रखे हो और तुमने आज नमाज़ भी नहीं पढ़ी। जिसके बाद हमलावरों ने गाली गलौज व धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया।

इसके बाद फरदीन ने बताया कि इस वाक्ये को होता देख मौंटी नामक एक व्यक्ति उन्हें बचाने के लिए आया लेकिन हमलावरों ने चाकुओं से हमला करना शुरू कर दिया। इस हमले में अरमान को कई बार चाकू मारा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अरमान के पिता का कहना है कि किसी बात पर उसके बेटे को जान से मार दिया गया। उन्होंने बताया कि एक युवक अरमान को चाकू मार रहा था, वहीं उस युवक का पिता अरमान को पीछे से पकड़ा हुआ था। इस घटना के दौरान उन लोगों के साथ कई अन्य लोग भी मौजूद थे। अरमान के पिता का कहना है कि जो चाकूबाज है वह आए दिन यही काम करता रहता है।

पड़ोसी का बयान।

अरमान के पड़ोसी बलबीर सिंह ने जी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि चाकूबाज और अरमान का परिवार आस पड़ोस में ही रहते हैं। अरमान के पिता‌ उनको अपनी औलाद की तरह ही मानते थे। बलबीर जी ने बताया था कि इससे पहले भी हमलावर ने कई बार लड़ाई-झगड़े किए थे लेकिन उन लोगों ने पुलिस-प्रशासन से रिक्वेस्ट कर के उन्हें छुड़ा लिया था।

पुलिस का क्या कहना है?

पुलिस का कहना है कि अरमान (Armaan) व उसके चचेरे भाई फरदीन (Fardeen) जब वापस आ रहे थे तब उनकी बाइक एक आरोपी के भाई की गाड़ी से टकरा गई थी। जिसके बाद थोड़ी बहस हो गई। जब इस घटना के बारे में फरदीन के भाई मोईन को पता लगा तब वह इस बात का शांतिपूर्ण तरीके से हल निकालने के लिए आरोपियों से बात करने पहुंचा। जिसके बाद घटना और बढ़ गई।

इस घटना से गुस्साए आरोपियों ने बात करने आए अरमान, फरदीन और मोईन पर चाकुओं से हमला करना शुरू कर दिया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है। जिसमें यह देखा जा सकता है कि कई लोगों ने अरमान को पकड़ रखा है, व हमलावर लगातार चाकू गोदते जा रहा है। इस वीडियो में डरे-सहमें आसपास के लोगों की भी आवाज सुनाई दे रही है।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपी- विनीत, शारूख, और सैफ की गिरफ्तारी कर लिया है व इस घटना में सम्मिलित अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।

Support us for more such informations.
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top