You are here
Home > India >

Narkopi, Jharkhand: जनजातीय नाबालिक लड़की से बलात्कार के आरोपी शहारुद्दीन अंसारी की RIMS में इलाज के दौरान मौत।

Sahruddin Ansari, arrested for rape of a minor ST (tribal) girl in Narkopi, died during treatment at RIMS: झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) के नरकोपी (Narkopi) पुलिस थाना क्षेत्र से 28 अगस्त को एक नाबालिक जनजातीय लड़की के बलात्कार (Minor ST girl raped) की घटना सामने आई थी। आरोपी की पहचान शहारुद्दीन अंसारी (Saharuddin Ansari) के रूप में हुई थी।

क्या था पूरा मामला?

रविवार, 28 अगस्त की सुबह में जनजातीय (ST) समुदाय से ताल्लुक रखने वाली एक नाबालिग लड़की नहाने के लिए खेत की ओर जा रही थी। उसी दौरान अचानक से काफी तेज बारिश होने लगी, जिससे बचने के लिए नाबालिका पेड़ के नीचे खड़ी हो गई।‌ उतने में ही शहारुद्दीन अंसारी (Saharuddin Ansari) नाम का शख्स वहां पहुंचकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा था।

शहारुद्दीन की इस हरकत से लड़की काफी घबरा गई और वह तुरंत वहां से अपने घर की ओर भाग गई थी। जिसके बाद शहारुद्दीन भी उसका पीछा करते हुए उसके घर में घुस गया।

घर में घुसकर शहारुद्दीन अंसारी (Saharuddin Ansari) ने जनजातीय नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार (Minor ST girl raped) की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि लड़की की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए थे। जिसके बाद उन्होंने शहारुद्दीन अंसारी को पकड़कर नरकोपी पुलिस (Narkopi Police) के हवाले कर दिया था।

शहारुद्दीन अंसारी की RIMS में इलाज के दौरान मौत।

अब पता चला है कि शहारुद्दीन अंसारी (Saharuddin Ansari) की शनिवार, 10 सितंबर को रिम्स (RIMS) में इलाज के दौरान मौत हो गई है। डॉक्टरों के अनुसार आंतों में ब्लीडिंग व किडनी का काम करना बंद कर देने के कारण से शहारुद्दीन की मौत हुई है।

वहीं शहारुद्दीन के परिजनों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि नरकोपी पुलिस की पिटाई के कारण उसकी मौत हो गई है।

Support us for more such informations
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top