You are here
Home > India >

Hapur: विशेष समुदाय के शहजाद और भूरे ने 13 वर्षीय नाबालिक हिंदू लड़की से किया सामुहिक दुष्कर्म; शहजाद गिरफ्तार व भूरे फरार; इलाके में तनाव।

Shahzad and Bhoore gang raped a minor Hindu girl in Jarothi, Hapur: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) से सामुहिक दुष्कर्म (gang rape) की एक घटना सामने आई है। विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 2 आरोपी शहजाद (Shahzad) और भूरे (Bhoore) ने स्कूल से लौट रही एक 13 वर्षीय नाबालिक हिंदू लड़की (Minor Hindu Girl) का बलात्कार किया था। इस घटना के बाद आरोपियों ने नाबालिग को धमकी भी दी थी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी से बताया तो जान से मार डालेंगे।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना हापुड़ (Hapur) के थाना देहात क्षेत्र की है। 13 वर्षीय नाबालिक हिंदू लड़की कक्षा 7 की छात्रा है। 3 सितंबर को जब वह स्कूल से वापस लौट रही थी तब शहजाद (Shahzad) और भूरे (Bhoore) नाम के दो व्यक्तियों ने उसे गन्ने के खेत में खींच लिया।

गन्ने के खेत में शहजाद और भूरे ने नाबालिक हिंदू लड़की (Minor Hindu girl) के साथ सामुहिक बलात्कार (Gang Rape) की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने नाबालिक को धमकी भी दी थी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो पूरे परिवार को जान से मार डालेंगे।

पिता ने की पुलिस से शिकायत।

इस घटना के बाद से नाबालिक लड़की काफी चुप-चुप सी रहने लगी थी। परिजनों को पहले लगा कि वह बीमार है लेकिन कई बार पूछे जाने पर अंततः 10 सितंबर, शनिवार को पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने इस घटना की सूचना हापुड़ पुलिस को दी।

आरोपी शहजाद (Shahzad) और भूरे (Bhoore) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए नाबालिक हिंदू पीड़िता के पिता ने बताया कि वह जीविकोपार्जन के लिए मजदूरी करता है। 3 सितंबर को उसकी 13 वर्षीय बेटी गांव जरोठी (Jarothi) स्थित सरकारी स्कूल से वापस घर लौट रही थी। इस दौरान गांव मुरादपुर के रहने वाले शहजाद (Shahzad) और भूरे (Bhoore) ने उसे गन्ने के खेत में खींच लिया। जहां उन दोनों ने बच्ची का सामुहिक दुष्कर्म (Gang Rape) किया।

पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि बलात्कार के बाद दोनों आरोपी शहजाद और भूरे ने उनकी बेटी को किसी से कुछ भी कहने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके डर बच्ची ने उनसे कुछ नहीं कहा। जब बच्ची कुछ समय से गुमसुम रहने लगी तब हमने पुछताछ शुरू की, जिसके बाद हमें इस घटनाक्रम के बारे में पता चला।

शहजाद गिरफ्तार व भूरे फरार।

परिजनों के साथ थाने पहुंची नाबालिक हिंदू पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शहजाद (Shahzad) और भूरे (Bhoore) के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हापुड़ पुलिस (Hapur Police) ने एक आरोपी, शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरे की तलाश में दबिश दी जा रही है।

मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण गांव में तनाव व्याप्त है। किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए जरोठी गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

Support us for more such informations
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top