You are here
Home > Miscellaneous >

Fact Check: जिस ऑटो चालक के यहां केजरीवाल ने खाना खाया था, क्या उसके यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी थी?

CM Arvind Kejriwal Dinner at Auto Rikshaw Driver house in Gujarat: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आए हुए हैं। इस दौरान सोमवार दोपहर में केजरीवाल ने अहमदाबाद में ऑटो-रिक्शा चालकों की एक सभा को संबोधित किया था।

ऑटो चालकों से बातचीत के दौरान विक्रम दंतानी नाम के एक ऑटो चालक ने केजरीवाल को अपने घर पर रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया था। केजरीवाल ने इस आमंत्रण को तुरंत स्वीकार कर लिया। जिसके बाद वह विक्रम दंतानी के ही ऑटो में बैठकर उनके घर खाना खाने गए थे। आप गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया और पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव इसुदान गढ़वी भी केजरीवाल के साथ विक्रम दंतानी के ऑटो में बैठकर उसके घर गए थे।

वायरल फोटो का फैक्ट चेक।

विक्रम दंतानी के यहां पहुंचकर केजरीवाल और उनके अन्य साथियों ने डिनर किया व दंतानी के परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाई थी। अब उसमें से एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होने लगी है। उस फोटो में दिखाई दे रहा है कि घर की एक दीवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई है। हालांकि यह गलत खबर है।

झूठ सच
Fact Check: Photo of PM Modi at house of Gujrat’s Auto Driver

प्रधानमंत्री की यह तस्वीर एडिट कर के लगाई गई है। ऑटो चालक के घर की दीवार पर उस जगह किसी अन्य व्यक्ति की तस्वीर लगी है, जो संभवतः उन्हीं के परिवार का सदस्य है। उस तस्वीर को एडिट कर के किसी ने उस जगह पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाकर वायरल कर दिया है।

एडिटेड वायरल फोटो का असल स्वरूप आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी मौजूद है।

Support us for more such informations.
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top