You are here
Home > India >

Sangli, Maharashtra: पालघर साधू हत्याकांड के ज़ख्म हुए हरे; सांगली में बच्चा चोरी के शक पर गांव वालों ने 4 साधुओं को बुरी तरह पीटा।

Four Monks thrashed on suspicion of being child lifters in Sangli, Maharashtra: महाराष्ट्र के सांगली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बच्चा चोरी के शक पर गांव वालों ने उत्तर प्रदेश के चार साधुओं को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से हिंदू समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश है।

क्या है पूरा मामला?

13 सितंबर मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिसमें देखा जा सकता है कि गांव के कुछ लोग चार साधुओं को पीट रहे हैं। जानकारी के अनुसार चारों साधु उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले थे और वह  विभिन्न मंदिरों के दर्शन करने कर्नाटक जा रहे थे।

रात में आराम करने के लिए चारों साधु (monks) सांगली (Sangli) के लावंग (Lavang) गांव के एक मंदिर में रुक गए। रात्रि में विश्राम के बाद अगली सुबह वे लोग जब वापस जाने लगे तो वह रास्ता भटक गए थे। इस दौरान बीच में साधुओं ने एक बच्चे से गांव के बाहर निकलने का रास्ता पूछा। वहां मौजूद कुछ गांव वालों ने जब साधुओं को बच्चे से बात करते हुए देखा तो उन्हें लगा कि वह बच्चा चोरी (child lifters) करने आए हैं। जिसके बाद गांव वालों ने साधुओं से बहस शुरू कर दी।

कुछ देर बाद गांव वालों ने साधुओं को लाठी-ड़डों से मारना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव वाले एक किराने की दुकान के पास साधुओं (4 Monks beaten by Villagers in Sangli) को बुरी तरह से मार-पीट रहे हैं। हालांकि चारों साधुओं द्वारा सांगली आने का कारण व आधार कार्ड दिखाए जाने के बाद गांव वालों ने उन्हें छोड़ दिया। इस दौरान पुलिस भी वहां पहुंच गई थी, जिससे मामला आगे नहीं बढ़ा।

साधुओं ने नहीं दर्ज कराया मुकदमा।

गांव वालों द्वारा पीटने के बाद पुलिस द्वारा साधुओं का बयान दर्ज किया गया था। हालांकि साधुओं ने किसी के भी खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि गांव वालों से उनको पहचानने में गलती हुई थी, जिसकी वजह से यह घटना हुई। उन्हें जानबूझकर टार्गेट नहीं बनाया गया है।

भाजपा का बयान।

इस मामले में भाजपा प्रवक्ता भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने वीडियो जारी करते हुए कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। राम कदम ने कहा कि, ‘महाराष्ट्र के सांगली में जो हमारे साधु-संत के साथ जो मारपीट व निंदनीय व्यवहार हुआ उसकी हम कड़ी-से-कड़ी निंदा करते हैं व आलोचना करते हैं। महाराष्ट्र संतों की भूमि है। साधु-संत हमारे लिए श्रद्धेय हैं। उनके साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो दोषी हैं, उनपर कठोर-से-कठोर कार्रवाई होगी।’

इसके बाद राम कदम ने महा विकास आघाड़ी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘जब पालघर साधु हत्याकांड में उस समय के फेसबुक लाइव मुख्यमंत्री व उनकी सरकार ने अन्याय किया था। लेकिन वर्तमान सरकार साधुओं के खिलाफ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने देगी।’

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top