Satire: भारत की खातिरदारी देख निकले पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आंसू; कहा- हमें वापस नहीं जाना पाकिस्तान, अगले जनम मोहे भारतीय ही कीजो। India Satire World by Satyam Tiwari - July 29, 2022July 29, 2022 Pakistan boycotts 44th Chess Olympiad: पाकिस्तान के 13 खिलाड़ी 44वें शतरंज ओलंपियाड में हिस्सा लेने के लिए भारत आए थे। हालांकि मशाल रिले को जम्मू-कश्मीर में घुमाए जाने के भारत के निर्णय पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख बाजवा की धोती फट गई। फटी हुई धोती के कारण शर्मशार हो चुके बाजवा ने तुरंत अपने 13 खिलाड़ियों को वापस बुलाने का निर्णय लिया। जैसे ही यह खबर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगी तो वो फफक उठें। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कहा कि हम इतनी जल्दी वापस पाकिस्तान नहीं जाना जाना चाहते। उनका कहना है कि दिवालिया हो चुके पाकिस्तान की स्थिति इतनी खराब चुकी है कि उन्हें यह भी नहीं याद कि उन्होंने नानवेज बिरयानी कब खाई थी। एक खिलाड़ी ने सिसकते हुए बताया कि नानवेज
पाकिस्तान को स्वेटर और कंबल देगा सऊदी अरब। Satire by Parakram News - December 25, 2021December 25, 2021 Saudi Arab agrees to provide aid of sweaters and blankets to Pakistan: पाकिस्तान में ठंड काफी बढ़ गई है ऐसे में रियासत-ए-पुदीना के फकीर-ए-आज़म इमरान खान ने सऊदी अरब के सामने अपना कटोरा रख दिया है। हर बार की तरह अपने विशाल ह्रदय का परिचय देते हुए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इमरान खान के कटोरे में रियासत-ए-पुदीना की जनता के लिए कुछ कंबल और स्वेटर दान किये। वो बात अलग है कि इसमें से कुछ भी जनता को नहीं मिलने वाला क्योंकि सब कुछ तो फौज ही लूट लेगी। पाकिस्तान के फकीर-ए-आज़म इमरान खान भीख मांगने की कला में निपुण है। वह जब भी विदेश यात्रा करने गए, उन्होंने कभी भी अपनी जनता को निराश नहीं किया।
इमरान खान की बढ़ी मुश्किलें, हो सकते है सत्ता से बेदखल। कुरैशी ने बोला ‘सबसे पहले तो आपने घबराना नहीं है।’ Satire by Satyam Tiwari - October 2, 2021October 2, 2021 बिना कटोरा लिए 100 प्रकार से भीख मांगने की अनमोल शिक्षा देने वाले इमरान नियाज़ी की मुश्किलें पकिस्तान में लगातार बढ़ती जा रही है। विदेशों में जा कर बेज़्ज़ती करवाने वाले इमरान की अब पकिस्तानी संसद में भी खुले आम बेज़्ज़ती हो रही है। चीन और अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले ही भीख देने से मना कर रखा था, नियाज़ी इस सदमे से उभर ही पाते तब तक पकिस्तानी संसद में ‘Anti-Beggary Bill’ पास कर दिया गया। इस बिल के तहत अब राजधानी इस्लामाबाद से भिखारियों को भगाया जाएगा।