यमुना नदी में बढ़ते अमोनिया स्तर को लेकर राघव चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दिल्ली के पास अपनी कोई नदीं तो है नहीं……. Politics by Parakram News - November 7, 2021November 7, 2021 वायु प्रदुषण से परेशान दिल्ली को अब प्रदूषित पानी के कारण दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। केजरीवाल सरकार के खिलाफ विपक्ष लगातार हमलावर है। आपको बता दे कि यमुना नदी के पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़कर 3 पीपीएम तक पहुंच गई है। आम तौर पर स्तर 0.5 पीपीएम तक ही रहता है।