असम सरकार भी लाएगी उत्तर प्रदेश जैसा लव जिहाद कानून: मज़हब छिपा कर शादी करने पर होगी सज़ा Uncategorized by Parakram News - July 11, 2021July 11, 2021 मीडिया से बात करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि असम सरकार पहले गो रक्षा कानून लाएगी, उसके बाद दो बच्चों का कानून और फिर धर्म परिवर्तन कानून। हालांकि मुख्यमंत्री सरमा ने ये भी कहा कि इस कानून का नाम वो लव जिहाद नहीं रखेंगे, यह कानून हर व्यक्ति के ऊपर लागू होगा।