सिंघु सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन में धार्मिक ग्रंथ की तथाकथित बेअदबी करने वाले लखबीर सिंह के शव को रात के अंधेरे में पंजाब पुलिस ने ड़ीजल डालकर जल्दी से जला दिया। परिवार का आरोप है कि उन्हें आखरी बार लखबीर का चेहरा तक नहीं देखने दिया गया। पुलिस लखबीर के शव को सीधा श्मशान घाट ले गयी जहां उनका परिवार पहले से ही मौजूद था। पंजाब पुलिस ने बिना किसी देरी के शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। आपको बता दे कि लखबीर सिंह तरन तारन के एक छोटे से गांव, चीमा खुर्द के दलित समाज से ताल्लुक रखते थे और वह पेशे से मजदूर थे। लखबीर सिंह की 3 बेटियां भी थी।
You are here
Home > Posts tagged "सिंघु सीमा"