बुधवार शाम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक अधेड़ उमर का शख्स महिला के साथ अश्लीलता करता दिखाई दे रहा था। इस वीडियो में यह साफ दिख रहा था कि महिला के विरोध के बाद भी वह शख्स महिला के साथ जबरदस्ती कर रहा था। फिलहाल इस विवादित वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान कर ली गई है। अधेड़ उमर का व्यक्ति जो महिला के साथ छेड़-छाड़ कर रहा है, उसका नाम इच्छाराम यादव (Iccharam Yadav) है। इच्छाराम यादव (Iccharam Yadav) अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (Alpsankhyak Kalyan Vibhag) के अनुसचिव के पद पर तैनात है। 29 अक्तूबर को दर्ज हुआ था मुकदमा, 11 नवंबर को हुई गिरफ्तारी। पीड़ित युवती ने 29 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज
You are here
Home > Posts tagged "Alpsankyak Kalyan Vibhag Iccharam Yadav"