आपदा में अवसर ढूंढ़ती पंजाब सरकार Opinions by Satyam Tiwari - June 4, 2021June 5, 2021 प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए नारे “आपदा में अवसर” को पंजाब सरकार कुछ अलग तरीके से अमल में ला रही है। पंजाब से आ रही खबरों की माने तो राज्य की कांग्रेस सरकार कोविड के टीकों को ऊँचे दामों पर निजी अस्पतालों को बेच रही है।