बिना कटोरा लिए 100 प्रकार से भीख मांगने की अनमोल शिक्षा देने वाले इमरान नियाज़ी की मुश्किलें पकिस्तान में लगातार बढ़ती जा रही है। विदेशों में जा कर बेज़्ज़ती करवाने वाले इमरान की अब पकिस्तानी संसद में भी खुले आम बेज़्ज़ती हो रही है। चीन और अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले ही भीख देने से मना कर रखा था, नियाज़ी इस सदमे से उभर ही पाते तब तक पकिस्तानी संसद में ‘Anti-Beggary Bill’ पास कर दिया गया। इस बिल के तहत अब राजधानी इस्लामाबाद से भिखारियों को भगाया जाएगा।
You are here
Home > Posts tagged "beggar"