केंद्र सरकार के बाद अब बीजेपी शासित राज्य सरकारें भी घटा रहीं है पेट्रोल और डीज़ल के दाम। India Politics by Parakram News - November 3, 2021November 4, 2021 केंद्र सरकार ने देशवासियों को दीपावली से एक दिन पहले बड़ा उपहार दिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को आखिरकार घटा ही दिया। इससे पेट्रोल रुपए व डीज़ल 10 रुपए सस्ता हो जाएगा।