रात के अंधेरे में डीज़ल डालकर जलाया गया लखबीर सिंह का शव; कुछ गांव वाले और सिख संगठन कर रहे थे अंतिम संस्कार का विरोध। Politics by Parakram News - October 17, 2021October 31, 2021 सिंघु सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन में धार्मिक ग्रंथ की तथाकथित बेअदबी करने वाले लखबीर सिंह के शव को रात के अंधेरे में पंजाब पुलिस ने ड़ीजल डालकर जल्दी से जला दिया। परिवार का आरोप है कि उन्हें आखरी बार लखबीर का चेहरा तक नहीं देखने दिया गया। पुलिस लखबीर के शव को सीधा श्मशान घाट ले गयी जहां उनका परिवार पहले से ही मौजूद था। पंजाब पुलिस ने बिना किसी देरी के शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। आपको बता दे कि लखबीर सिंह तरन तारन के एक छोटे से गांव, चीमा खुर्द के दलित समाज से ताल्लुक रखते थे और वह पेशे से मजदूर थे। लखबीर सिंह की 3 बेटियां भी थी।