पेट्रोल की सेल हुई आधी, दिल्ली के लोग गुडगाँव और नॉएडा जाकर भरा रहे है पेट्रोल: Anurag Narain, President, Delhi-Petrol Dealers Association India by Parakram News - November 10, 2021November 10, 2021 दिल्ली-पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (Delhi-Petrol Dealers Association) के अध्यक्ष अनुराग नारायण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खत (letter) लिखकर पेट्रोल (petrol) पर लगने वाले वैट (VAT) को कम करने की अपील की है। अपने खत में अनुराग नारायण (Anurag Narain) ने बताया कि बढ़े हुए दामों के कारण दिल्ली में पेट्रोल की सेल आधी हो गयी है। दिल्ली के लोग नॉएडा व गुडगाँव जाकर पेट्रोल भरवा ले रहे है।