दिल्ली सरकार ने 4 गुना बढ़ाकर मांगा ऑक्सीजन: सुप्रीम कोर्ट आक्सीजन ऑडिट पैनल India by Parakram News - June 25, 2021June 25, 2021 दिल्ली में कोरोना माहामारी के दूसरे वेव के दौरान ऑक्सीजन संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ऑक्सीजन ऑडिट टीम ने भयावह तस्वीर पेश की है। ऑडिट टीम के मुताबिक 25 अप्रैल से 10 मई के बीच दिल्ली सरकार ने आवश्कता से चार गुना अधिक ऑक्सीजन मांगी। इसके कारण 12 ऐसे अन्य राज्यों का ऑक्सीजन सप्लाई पर असर पड़ा जहां कोरोना के अधिक मामले थे। आडिट टीम ने प्रति बेड क्षमता के अनुसार उपयोग में आने वाले ऑक्सीजन को कैलकुलेट किया और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें यह पता चला कि दिल्ली सरकार ने कोरोना के दूसरे वेव के दौरान जो 1,140MT ऑक्सीजन मांगा था वह तय सीमा से 4 गुना ज्यादा था। आपको बताते चले कि 5 मई को
Case of Murder Should be Registered against CM Kejriwal and his Cabinet: Sandeep Dixit Politics by Parakram News - May 8, 2021June 24, 2021 Amid the rise of COVID cases in Delhi, former Congress MP and son of former Delhi CM Sheila Dixit, Mr. Sandeep Dixit accused Delhi’s CM Arvind Kejriwal for playing pity politics in the time of crisis. Making a video on the situation of COVID in NCR, Mr. Dixit said that a case of murder should be registered against CM Kejriwal and his cabinet.