Bhunerheri, Patiala: दो लड़कियों पर तलवार से वार, एक की गर्दन ही उड़ा दी; दोनों की मौके पर मौत। India by Parakram News - May 30, 2022May 30, 2022 पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) जिले के भुनेरहेरी (Bhnerheri) गांव में आज शाम को मां-बेटी की तलवार मार के हत्या कर दी गई। दोनों मृतक भुनेरहेरी में एक किराए के कमरे में रहते थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि कातिल हरियाणा की नंबर प्लेट वाली कार में बैठकर भुनरहेरी गांव आए थे। दोनों महिलाओं व उनके कातिल की हुई पहचान। दोनों मृतक महिलाओं व उनके कातिल की पहचान कर ली गई है। एक की पहचान हरप्रीत कौर (Harpreet Kaur, Age- 45) तो वहीं दूसरे की पहचान नवदीप कौर (Navdeep Kaur, Age- 18) के रूप में हुई है। दोनों का आपस में मां-बेटी का रिश्ता है। पुलिस का कहना है कि दोनों की हत्या को गुरमुख सिंह नामक व्यक्ति ने अपने