पाकिस्तान (Pakistan) के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और इमरान सरकार के बीच हुआ संघर्ष विराम समझौता (cease-fire agreement) टूट जाने के बाद TTP की तरफ से पहला किया गया है। इस हमले में पाकिस्तानी पुलिस बल का एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हुआ है वही दूसरे की मौके पर मौत हो गयी। यह हमला पाकिस्तान के ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा प्रान्त (Khyber Pakhtunkhwa province) में हुआ था। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के प्रवक्ता Mohammad Khurasani ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। आपको बता दे कि शुक्रवार को TTP के प्रमुख मुफ़्ती नूर वली महसूद (Muti Noor Wali Mehsud) ने संघर्ष विराम के समाप्ति की घोषणा कर दी थी। पाकिस्तानी सरकार द्वारा धोखा दिए जाने के कारण TTP ने यह निर्णय लिया है। क्या
You are here
Home > Posts tagged "First Attack by TTP after the end of Ceasefire"