Hindu Refugee Bhoora attacked near Bakra Mandi, Borunda: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में समुदाय विशेष की भीड़ ने भूरा (Bhoora) नाम के हिंदू शरणार्थी (Hindu Refugee) के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। भीड़ ने भूरा की दुकान व उसके घर में भी घुसकर तोड़फोड़ की जिसमें वह घायल हो गया। क्या है मामला? पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर भूरा कुछ वर्षों पहले ही अपने परिवार के साथ भारत रहने आया था। अपना जीवन व्यापन करने के लिए भूरा ने बोरुंदा (Borunda) थाना क्षेत्र में एक किराना की दुकान खोल रखी थी। 26 मई, दिन के समय भूरा मंडी से सामान लेकर अपनी दुकान की ओर जा रहा था। किराने का सारा सामान भूरा ने एक वाहन मैं रखा हुआ था। इस
You are here
Home > Posts tagged "Hindu refugee attacked by Muslims"