प्रवासी बिहारियों की मौत पर भड़के बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह से एक अलग सी मांग कर दी है। मांझी ने ट्विटर पर अमित शाह और मोदी को टैग करते हुए लिखा कि, ‘कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रहीं है जिससे मन व्यथित है। अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहें तो प्रधानमंत्री @narendramodi जी, @AmitShah जी से आग्रह है, कश्मीर को सुधारने की जिम्मेवारी हम बिहारियों पर छोड दिजिए 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा।’
You are here
Home > Posts tagged "jitan ram manjhi on kashmir"