Man named Devendra murdered by slitting throat in Faridabad: हरियाणा (Haryana) के फरिदाबाद (Faridabad) में पर्वतिया कॉलोनी (Parvatiya Colony) के रहने वाले एक 35 वर्षीय युवक, देवेंद्र (Devendra) की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि देवेंद्र की पत्नी ने इमाम कुरैशी (Imam Qureshi) के साथ मिलकर देवेंद्र की हत्या की है। क्या है मामला। नगला गांव (Nagla Village) का रहने वाला देवेंद्र (Devendra) फरीदाबाद (Faridabad) में वेल्डिंग (velding) का काम करता था। देवेंद्र के 3 बच्चे थे और वह मजदूरी कर के उनका पालन-पोषण किया करता था। पुलिस को गुरुवार रात एक शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि देवेंद्र का शव एक बोरे में भरकर इमाम कुरैशी
You are here
Home > Posts tagged "Kamaal Quraishi slit throat of Hindu man Devendra in Faridabad Haryana"