Lalitpur, UP: नाबालिग से 4 लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार, थाने में शिकायत करने पहुँची पीड़िता के साथ थाना इंचार्ज ने भी किया दुष्कर्म। India by Parakram News - May 3, 2022May 3, 2022 Minor girl allegedly gang raped by 4 men and an SHO in Lalitpur, UP: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से सामूहिक दुष्कर्म की एक घटना सामने आई है। 22 अप्रैल को एक नाबालिग लड़की के साथ 4 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। जब लड़की इस घटना की शिकायत दर्ज कराने पाली (Pali) पुलिस थाने पहुँची तब थाना इंचार्ज (SHO) ने भी कथित तौर पर लड़की के साथ दुष्कर्म (rape) किया। इस घटना की जानकारी तब मिली जब चाइल्ड लाइन (Child Line) नाम के एक एनजीओ (NGO) ने इसका संज्ञान लिया। नाबालिग पीड़िता को एनजीओ ने ही लाया था, जिसके बाद इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। ललितपुर के SP निखिल पाठक ने मीडिया से हुई बातचीत के दौरान बताया कि,