उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक होटल में प्रियंका नामक महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मुख्य आरोपी नौशाद खान (Naushad Khan) प्रियंका (Priyanaka) को गाजियाबाद (Ghaziabad) के बजरिया (Bajaria) स्थित आर्यदीप होटल (Aryadeep Hotel) लेकर गया था। क्या है मामला? 5 मई की सुबह पुलिस को एक महिला के बजरिया स्थित होटल आर्यदीप में मृत मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस जब घटना स्थल पर छानबीन करने पहुँची तो उसने पाया कि प्रियंका नामक महिला किसी सतिश नामक व्यक्ति के साथ रात्रि 11 बजे होटल में आई थी। बाद में पता चला कि नौशाद खान पठान ने पुलिस से बचने के लिए होटल के स्टाफ से कह कर रजिस्टर से अपना नाम बदलवा लिया था। नौशाद ने
You are here
Home > Posts tagged "Murder of a Hindu girl Priyanka in Aryadeep hotel Ghaziabad"