सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे यह बताया जा रहा है कि गया (Gaya) के केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) की एक महिला टीचर ने हिंदू बच्चे की श्रीमद्भगवद्गीता और माला छीनकर डस्टबिन में फेंक दिया। उसके बाद देवी-देवताओं पर अभद्र टिपण्णी भी की। बच्चे ने अपना नाम मानस चौहान (Manas Chauhan) बताया है और वह 4 क्लास में पढ़ता है। जब पत्रकार ने बच्चे से पूछा की बताओ जब आप आज स्कूल गए थे तो आप के साथ क्या हुआ? इस पर बच्चे ने जवाब दिया कि, 'लंच टाइम के बाद एक मैम आयी थी, जिनका नाम सदफ (Sadaf) है और वो हमे आधे पीरियड में हिंदी पढ़ाती है और बचे आधे पीरियड में उर्दू पढ़ाती है।
You are here
Home > Posts tagged "Sadaf Mam thrown Gita into dustbin"