बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व 11 अन्य उच्च अधिकारियों का निधन हो गया था। CDS बिपिन रावत के असामयिक निधन के कारण लोग काफी चिंतित व दुखी थे। लेकिन इस बिच हमारे देश में रह रहे कुछ इंसान रुपी दीमक CDS बिपिन रावत की असामयिक मृत्यु का जश्न मना रहे थे और अभद्र टिप्पणीयां भी कर रहे थे। अब पुलिस ने ऐसे लोगों पर सिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पहली गिरफ्तारी राजस्थान के टोंक (Tonk) से हुई है। टोंक पुलिस (Tonk Police) ने जावाद खान नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। जावाद टोंक ज़िले का रहने वाला है और उसके पिता
You are here
Home > Posts tagged "Shivbhai Ahir arrested"