बंगाल विधान सभा (West Bengal Assembly) ने केंद्र सरकार द्वारा सीमा सुरक्षा बल (BSF) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव (resolution) पारित किया है। इस कड़ी में पंजाब के बाद बंगाल दूसरा ऐसा राज्य बन गया है जहां केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तरफ से इस प्रस्ताव को संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने विधानसभा में पेश किया। प्रस्ताव पेश करते हुए पार्थ चटर्जी ने कहा कि यह फैसला राज्य के संघीय ढांचे में हस्तक्षेप करेगा। अपने प्रस्ताव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पुराने आदेश को बहाल करने की मांग की। आप को बता दें कि पहले BSF का अधिकार क्षेत्र सिर्फ 15KM तक ही हुआ करता था
Tag: West Bengal
BJP MP and Union Minister V Muraleedharan’s convoy attacked in Bengal
Union Minister of State for External Affairs and BJP leader V Muraleedharan’s convoy was allegedly attacked by TMC goons in Panchkhudi area of West Midnapore.